- आकांक्षा पहले, अंजली दूसरे और तपस्या रहीं तीसरे स्थान पर
- सांप-सीढ़ी खेल के जरिए भी डायरिया से सुरक्षित रहने के दिए टिप्स
- डायरिया रोको अभियान में सहयोग कर रहे पीएसआई इंडिया व केनव्यू
उन्नाव । स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में संचालित डायरिया रोको अभियान के तहत जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी में बुधवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 50 बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें आकांक्षा पहले, अंजली दूसरे और तपस्या तीसरे स्थान पर रहीं। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को डायरिया से सुरक्षित रहने के जरूरी संदेश दिए गए। सांप-सीढ़ी खेल के माध्यम से भी उनको डायरिया के प्रति जागरूक बनाया गया। इन सभी गतिविधियों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।
इस मौके पर विद्यालय की वार्डेन नीलम मिश्रा ने कहा कि भीषण गर्मी और बारिश के दौरान डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं। डायरिया का सही इलाज ओआरएस का घोल और जिंक के टेबलेट हैं, जिन्हें उम्र के अनुसार निश्चित अवधि और निश्चित मात्रा में लेना बहुत जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है। डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी सहयोग कर रहे हैं। समुदाय में डायरिया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के साथ ही बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज यह गतिविधियां आयोजित की गयीं।
इस दौरान शिक्षिका मिथिलेश आर्य, सरिता गौतम, सुनीता मिश्रा एवं सविता देवी तथा पीएसआई इंडिया से गजेंद्र सिंह, अनुरेश सिंह, अशरफ हुसैन एवं मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।