फर्रुखाबाद। नगरीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श को लेकर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक हुई। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) के सहयोग से आयोजित बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. सर्वेश यादव और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा, आईसीडीएस, डूडा, नगर पालिका विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर व गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए जरूरी है कि सभी विभाग मिलकर एक साथ कार्ययोजना तैयार करें और उस पर अमल करें। बैठक में सभी विभागों ने मिलकर सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर चर्चा की एवं माइक्रोपालन तैयार कर सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया। डॉ. सर्वेश यादव ने शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (यूएचएनडी) की सेवाओं को और मजबूत बनाने पर बल दिया। आईसीडीएस ने यूएचएनडी में जरूरी सभी उपकरणो की उपलब्ध्त्ता सुनिश्चित कराने की सहमति प्रदान की, डूडा ने सभी महिला समूहों की सूची प्रदान करने पर सहमति जताई ताकि यूएचएनडी के दौरान सभी को बेहतर सेवा मिल सके। बैठक में आयुष्मान कार्ड के साथ ही प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं को सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नगर पालिका प्रतिनिधि द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के समीप सफाई कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा पर चर्चा के साथ इसमें सभी के सहयोग पर भी बात हुई।
बैठक में पीएसआई इंडिया से नौशाद अली, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कंचनबाला, अनुज पांडे, विनोद कुमार, राजीव पाठक के अलावा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सक उपस्थित रहे।