मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज



नई दिल्ली(डेस्क) - दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट से आप नेता मनीष सिसोदिया को नई आबकारी नीति घोटाला मामले में फिर से झटका लगा है। कोर्ट ने सिसोदिया की दूसरी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है। सीबीआई और ईडी के मामलों की विशेष न्यायधीश कावेरी बावेजा ने सिसोदिया को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि यह समय जमानत देने के लिए सही नहीं है। यह दूसरी बार है जब कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज की है।

उनकी पिछली जमानत अर्जी भी पिछले साल कोर्ट ने खारिज कर दी थी। वह फरवरी 2023 से हिरासत में हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह अधीनस्थ अदालत द्वारा सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करेगी।